कौशाम्बी, अप्रैल 10 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के सैयद सरांवा गांव के समीप बुधवार रात पटरी पार कर रहा अधेड़ ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रयागराज जनपद के करैली थाना अंतर्गत कसारी मसारी गांव निवासी 55 वर्षीय अशोक कुमार साहू बुधवार रात चरवा थाने के सैयद सरांवा गांव स्थित अपनी बहन की ससुराल जा रहे थे। गांव के सामने रेलवे पटरी पार करते समय प्रयागराज से कानपुर की तरफ जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...