मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में मतदान के बाद भी सार्वजनिक सड़क परिवहन पटरी पर नहीं लौटा है। बसों की कमी का असर स्टैंड में साफ-साफ दिख रहा है। रविवार को इमलीचट्टी बस स्टैंड में यात्रियों को बसों का लंबा इंतजार करना पड़ा। वहीं, बैरिया स्टैंड से बसें तो चल रही थीं, लेकिन इनकी संख्या कम रही। बता दें कि जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए चार हजार गाड़ियां अधिग्रहीत की गई थीं, जिनमें से 900 वाहन अब भी परिवहन विभाग रिजर्व में रखे हुआ है। ये गाड़ियां अर्द्धसैनिक बलों को आवंटित हैं। वे दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद बस छोड़ेंगे। फिलहाल 3100 वाहनों के छोड़ा गया है। रविवार को बैरिया गोलंबर, भगवानपुर, यादव नगर, रामदयालु नगर, जीरो माइल चौक पर मुसाफिरों को लंबे रूट की गाड़ियों के लिए इंतजार करना पड़ा। सु...