अररिया, मई 31 -- हाई अलर्ट को लेकर जांच के बाद ही अब मिल रही है एंट्री फारबिसगंज, निज संवाददाता। अररिया जिले से लगे भारत-नेपाल की खुली अंतरराष्ट्रीय जोगबनी बॉर्डर पर शुक्रवार को हालात सामान्य हो गए। बॉर्डर पूर्ण रूप से पटरी पर लौट आया। नेपाल सरकार द्वारा आर्थिक बजट सत्र के मद्देनज़र एक दिन के लिए भारतीय वाहनों की आवाजाही पर लगाई गई रोक अब हटा ली गई है। अब बॉर्डर से वाहनों और आम लोगों का आवागमन पूर्व की तरह शुरू हो गया है, जिससे सीमा क्षेत्र में फिर से रौनक लौट आई है। सीमा पार कर रहे सभी वाहनों और लोगों की कड़ी जांच जारी है। हालांकि बॉर्डर पर निगरानी बढ़ी हुई है। सुरक्षा कारणों से भारत-नेपाल सीमा के पोरस क्षेत्रों में भी दिन-रात सुरक्षा बल गश्त कर रहे हैं। 56वीं बटालियन एसएसबी के सेनानायक सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि नेपाल सरकार द्वारा एक दिन...