हजारीबाग, जनवरी 30 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। कटकमदाग थाना क्षेत्र के सिरसी में पटरी पर रेल से सिर कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना बुधवार दिन की बताई गई है। आसपास के लोगों ने सर कटा शव देखकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुक्ति धाम सेवा संस्थान का एंबुलेंस बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। देर शाम खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस शव के परिजनों को तलाश करने में लगी हुई है परीक्षण मिलते हैं पोस्टमार्टम कर बॉडी परिजनों को सौंप दिया जाएगा। रेल से सर काटने वाली घटना को भी किसी ने देखा नहीं है, इसलिए घटना कैसे हुई इसकी भी जानकारी पुलिस प्रशासन के पास नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...