भागलपुर, मई 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार को अभयपुर और मसूदन के बीच रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंसने मामले में को लेकर रेलवे की टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। प्रतिदिन इस रेल लाइन की मॉनिटरिंग की जा रही है। रेलवे की टीम ने जमालपुर-किऊल रेलखंड पर मसूदन-अभयपुर स्टेशनों, बड़हरवा और बोनिडंगा स्टेशनों के बीच सतर्कता बढ़ा दी गई है। जलजमाव वाले सबवे के आसपास स्थायी चौकीदारों को तैनात किया गया है। इन चौकीदारों को स्टॉप बोर्ड, चेन, लैंप जैसे उपकरण भी दिए गए हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के साथ ही रेलवे ने उन जगहों की भी जांच तेज कर दी है जहां मिट्टी धरकने की संभावना ज्यादा रहती है। रेलवे ने जलजमाव की समस्या, अंडरपास और सबवे की सूची तैयार कराई है जहां खतरा ज्यादा रहता है। रेलवे कर्मचारियों की 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।

हिंदी हिन...