औरैया, नवम्बर 20 -- फोटो: 19 हादसे के बाद खड़ी टे्रन। अछल्दा, संवाददाता। दिल्ली-हाबड़ा रेल मार्ग पर हादसा टल गया। जब डाउन ट्रैक पर दौड़ रही क्लोन एक्सप्रेस अचानक पटरी पर आए सांड से टकरा गई। जोरदार टक्कर के बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को इनायतपुर गांव के सामने रोक दिया। ट्रेन करीब 14 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही, जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा। जानकारी के अनुसार बुधवार रात लगभग 11:30 बजे क्लोन एक्सप्रेस अछल्दा स्टेशन पार कर रही थी। तभी इनायतपुर गांव के पास डाउन लाइन पर एक सांड अचानक ट्रैक पर आ गया। तेज रफ्तार ट्रेन उससे टकरा गई, जिससे सांड की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि लोको पायलट ने सुरक्षित संचालन के लिए तुरंत ट्रेन रोक दी। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इंजन की ज...