भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर रेलवे स्टेशन के होम सिंग्नल के ट्रैक के पास एक पर्व को लेकर हुए भीड़ के कारण दानापुर से साहिबगंज तक जाने वाली दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस आठ मिनट तक खड़ी रही। हॉर्न बजाने के बाद भी पटरी से जाने-जाने का सिलसिला जारी था। काफी मशक्कत के बाद रेलवे ने पटरी से लोगों को हटाया गया। तब जाकर ट्रेन भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आयी। इस ट्रेन के भागलपुर आने का समय सुबह 11:33 व खुलने का समय 11:43 है। लेकिन यह ट्रेन लेट से खुली। पटरी से भीड़ को हटाने के लिए आरपीएफ की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। स्टेनशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने बताया कि त्योहार को लेकर पश्चिमी तरफ पटरी पर लोगों की काफी भीड़ थी। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर ट्रेन को पार कराया गया। भीड़ पटरी पर देर रात तक जमी हुई थ...