बिहारशरीफ, मार्च 1 -- पटरी पर फंसी बोलेरो से टकरायी ट्रेन, वाहन सवारों ने कूदकर बचायी जान बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर लंगड़ी बिगहा के अवैध रेल फाटक पर हादसा टक्कर के बाद दो घंटे तक रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से रहा ठप कटर से काट ट्रेन में फंसी बोलेरो को किया अलग तब चालू हुआ परिचालन बोलेरो चालक के खिलाफ एफआईआर, जांच में जुटी रेल पुलिस फोटो ट्रेन : बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर लंगड़ी बिगहा के पास टक्कर के बाद ट्रेन में फंसी बोलेरो को पटरी से हटाते रेलकर्मी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड पर शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया। बिहारशरीफ रेलवे जंक्शन और पावापुरी हॉल्ट के बीच लंगड़ी बिगहा के पास अवैध रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के दौरान पटरी में बोलेरो फंस गयी। इसी दौरान दानापुर से राजगीर जा रही पैसेंजर ट्रेन व...