गौरीगंज, जुलाई 6 -- शुकुल बाजार। क्षेत्र में बारिश न होने से भीषण उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। ऊपर से विद्युत विभाग की अघोषित कटौती ने लोगों की नींद भी छीन लिया है। शुकुल बाजार, महोना समेत अन्य उपकेंद्रों पर शनिवार की रात एक बजे गुल हुई बिजली पूरे आठ घंटे बाद रविवार की सुबह लौटी। इस दौरान लोग पूरी रात परेशान होते रहे। बिजली गुल रहने से करीब डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित हो रही है। ग्रामीण बिजली विभाग से शिकायत करते रहे, लेकिन उन्हें सिर्फ इंतजार का आश्वासन मिलता रहा। दिन हो या रात, 5-5 घंटे की बिजली कटौती से लोग खासे परेशान हैं। रात में अचानक बिजली कट जाती है, जिससे लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत पर इसका असर पड़ रहा है। बच्चों को सुबह स्कूल भेजने के लिए गृहणियों के सामने भी दिक्कत हो रह...