झांसी, अक्टूबर 28 -- कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर रोरा-भटपुरा के बीच निर्माणाधीन अंडर ब्रिज के चलते फाटक बंद होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मंगलवार को बड़ी संख्या में रोरावासी रेलवे पटरी पर बैठ गए। उन्होंने ट्रैक घेर लिया। जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। साफ कहा कि ब्रिज का निर्माण जी का जंजाल बन गया है। तीन दिनों गांव का एकमात्र रास्ता लॉक है। ग्रामीण घरों में कैद हैं। लोगों की दिनचर्या बदल गई है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं तो गर्भवती महिलाएं अस्पताल। बीमार इलाज को तरस रहे हैं। वहीं ग्रामीण के पटरी पर उतरने से झांसी-मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन एक घंटे रोरा स्टेशन पर खड़ी रही। बाद में तहसीलदार की समझाइश पर ग्रामीण ट्रैक से हटे। तब कहीं जाकर ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। गांव रोरा और भटपुरा मार्ग पर रेल...