वाराणसी, दिसम्बर 7 -- बाबतपुर (वाराणसी), संवाद। इंडिगो एयरलाइंस की विमान सेवाएं धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर रविवार भोर में 4:45 बजे पुणे से पहला विमान पहुंचा। पिछले दिनों निरस्त यह विमान लगभग दो घंटे विलंब से आया। मुंबई से दूसरी फ्लाइट मुंबई से अपने निर्धारित समय सुबह 9 बजे पहुंचा। इसके बाद दोपहर 12 बजे तक गाजियाबाद का एक, कोलकाता का एक, हैदराबाद के दो और बेंगलुरु के दो विमान पहुंचे। सभी उड़ानें यहां से यात्रियों को लेकर रवाना भी हुईं। दरअसल, डीजीसीए के नए नियमों के विरोध में पायलट और क्रू स्टाफ ने हड़ताल की थी। जिससे चार दिन तक इंडिगो एयरलाइंस की सेवाएं खासी प्रभावित रहीं। बुधवार और गुरुवार को सेवाओं पर आंशिक असर रहा लेकिन शुक्रवार को वाराणसी एयरपोर्ट आने वाली सभी 22 उड़ानें रद्द कर दी गईं। शनिवार को 13 विमान महानग...