गाजीपुर, जून 11 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। एसडीएम हर्षिता तिवारी ने बुधवार को नगर में सड़क के किनारे या नालियों पर दुकानदारों और अन्य लोगों की ओर से किए गए अतिक्रमण को लेकर सख्त रूख अख्तियार किया। शीघ्र अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। 48 घंटे के भीतर दुकानदारों के न हटने पर एफआईआर करने को चेताया। एसडीएम की सख्ती से पूरे दिन अफरातफरी का माहौल बना रहा। दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते दीवानी न्यायालय से लेकर तहसील तिराहा हटा रोड प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। इसे लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विमल राय के नेतृत्व में एसडीएम से मिलकर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...