महोबा, नवम्बर 11 -- महोबा। प्रशासन के द्वारा जिलाअस्पताल के पास पटरी से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर दुकानदारों को हटाया है। गुमटियों के हटाने में विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर हो गई है। कई दुकानदारों की गुमटियों में बिजली के कनेक्शन मिले। एक ओर जहां उपभोक्ता बिजली के कनेक्शन के लिए विभाग के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे है वहीं विभाग ने इन पटरी दुकानदारों को कनेक्शन देकर उनका पटरी पर काबिज होने का दावा मजबूत कर दिया है। कई दुकानदार अस्पताल से बिजली लेकर काम चला रहे है। अभियान में पटरी से गुमटियां हटाने के बाद दुकानदार हाथ ठेला में दुकाने लगाकर डटे हुए है और मामला शांत होने का इंतजार कर रहे है। स्थानीय लोगों ने पटरी पर कब्जा हटाने के बाद यहां रेलिंग आदि लगाने की मांग उठाई है। बता दे कि प्रशासन के द्वारा सड़क किनारे पटरियों पर काबिज द...