मऊ, जून 7 -- मऊ, संवाददाता। सड़क किनारे पटरी पर बीसों साल से रोजी रोजगार कर रहे गरीबों की दुकान को पुलिस द्वारा जबरदस्ती हटाने के खिलाफ भाकपा माले ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित दो सूत्री मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंपा। मांग किया कि गरीब पटरी दुकानदारों को उजाड़ना बंद किया जाए, जिन दुकानदारों को हटाया गया उन्हें तत्काल स्थापित किया जाए। भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि भाजपा के सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास के नारे में प्रदेश के गरीब, मजदूर, पटरी दुकानदार नहीं आते हैं? उनके विकास और विश्वास की भाजपा को जरूरत नहीं है। शहर के बीचो-बीच बस स्टैंड के पास बीस साल से लोग पटरी पर दुकान लगाकर अपना जीवन चला रहे हैं। पीएम योजना के तहत आवास और शहरी कार्य मंत्रालय से पोषित और नगर पालिका पर...