देवरिया, मई 19 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। माकपा व खेमयू ने उपनगर स्थित ओवरब्रिज के नीचे कई वर्षो से अपनी जीविका चला रहे ठेला, खोमचा, पटरी व्यवसाईयों की समस्याओं को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया। खेमयू के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि बरसों से पटरी व्यवसाई अपनी जीविका फुटपाथ पर रहकर चलाते है। यह सारे गरीब और कमजोर लोग हैं। इनके हटाए जाने पर उनके परिवार भुखमरी के शिकार हो जाएंगे। रामनिवास यादव ने कहा कि पूरे देश के अंदर कई करोड़ लोग पथ जीविका संरक्षण अधिनियम के तहत ठेला व खोमचा लगाकर सड़क के किनारे पटरी पर गुजारा करते है। इन गरीबों को हटाया जाना अन्याय है। हरे कृष्णा कुशवाहा ने कहा कि दुकान हट जाने से उनके बैंक का कर्ज कैसे दिए जांएगे। इस दौरान पटरी व्यवसाईयों में नितेश कुमार, ज्योतिष कुमार,नागेंद्र गुप्ता, संजय कुमार, परवेज अहमद, म...