प्रयागराज, अगस्त 21 -- प्रयागराज। आजाद वेंडर यूनियन और ह़ॉकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्यों ने टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य रवि द्विवेदी के नेतृत्व में नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा से मुलाकात कर पटरी दुकानदारों की रक्षा की गुहार लगाई। नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर पटरी दुकानदारों ने कहा कि किसी भी दुकान को रोडस पटरी से हटाने के पहले उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि उसके परिवार के समझ रोजी-रोटी का संकट न हो। पटरी दुकानदारों से ज्ञापन लेने के बाद नगर आयुक्त ने 500 दुकानों का खास वेंडिंग जोन बनाने की बात कही। ज्ञापन देने के बाद टाउनव वेंडिंग कमेटी के सदस्य ने कहा कि नगर निगम अब शहर के फुटपाथ पर निजी हाथों को सौंप रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...