धनबाद, सितम्बर 1 -- धनबाद आरपीएफ की टीम ने रविवार को सिजुआ बासजोड़ा स्टेशन के पास रहनेवालों के बीच जागरुकता अभियान चलाया। रेल पटरी के बगल में रहनेवाले लोगों, खासकर बच्चों से ट्रेन पर पत्थर नहीं फेंकने की अपील की गई। ऐसा करने पर निर्धारित दंड के संबंध में भी उन्हें बताया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि कम्यूनिटी पुलिसिंग की तरह लोगों को बाल एवं मानव तस्करी, जहरखुरानी, अकारण ट्रेनों की जंजीर खींचने, रेल संपत्ति की चोरी, सिग्नल उपकरणों से छेड़खानी आदि के संबंध में भी जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...