बरेली, जनवरी 13 -- लखनऊ रेल मंडल में 680, वाराणसी में 1216 और इज्जतनगर में 790 ट्रैकर पेट्रोलमैन को दिये ऑनलाइन मॉनीटरिंग से पेट्रोलमैन के रियल टाइम लोकेशन और पेट्रोलिंग गति की सूचना मिलती बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सर्दी के मौसम में रेल ट्रैक की मॉनीटरिंग अधिक करनी पड़ती है। उसकी वजह है, ठंड में पटरी हार्ड हो जाने से चटक या टूटने के डर रहता हैं। ऐसे में सुरक्षित रेल संचालन को पेट्रोलमैन हाईटेक कर दिये गये हैं। पूर्वोत्तर रेलवे में 2686 पेट्रोलमैनों को जीपीएस ट्रैकर दिये गये हैं। जिसमें इज्जतनगर को 790 ट्रैक दिये गये। ट्रैक पर खराबी होती है तो संबंधित पेट्रोलमैन ट्रैकर का बटन दबाकर घटना की जानकारी दे देता है। ट्रैकर से ही पूरी लोकेशन एवं ब्यॉस रिकार्डिंग एवं मैसेज टाइमिंग होकर संबंधित अधिकारियों के पास पहुंचता है। जिससे टीम कुछ ही समय पर स्...