सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- बैरगनिया। पूर्व मध्य रेलवे के बैरगनिया रेल ट्रैक के समीप से एक रेल कर्मी का शव मिला। रेलवे के पीडब्ल्यूआई केशव कुमार ने बताया कि मृतक ट्रैक मैन शिवजी पासवान कार्यादेश लेकर नाइट ड्यूटी पर बुधवार की शाम निकला। लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। गुरुवार की अहले सुबह उसका शव मिला है। मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने बताया कि शिवजी बुधवार की शाम ड्यूटी पर निकले थे लेकिन सुबह में जब घर नहीं लौटे। सूचना मिली कि वह ड्यूटी पर थे ही नहीं। तब तलाश में जुट गए। इसके बाद शव रेलवे ट्रैक के पास झाड़ी में पड़ा हुआ मिला है। इससे लगता है कि उनकी हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक शिवजी का शव रेल पुल न.90 से पुरव रेल ट्रैक से नीचे झाड़ी में देखा गया। इसकी सूचना थाना को दी गयी। सूचना पर अनि बंटी कुमार, दि...