भागलपुर, फरवरी 25 -- किसी राहगीर की ओर से सूचना दिए जाने पर पीरपैंती थाना में कार्यरत 112 डायल के सब इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह ने तुरंत पहुंच पीरपैंती-अम्मापाली के बीच पटरी किनारे गिरी एक जख्मी महिला को इलाज के लिए तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। प्रभारी ने बताया, उक्त महिला बेहोश है, सिर में चोट है और दाहिना हाथ टूट गया है। सब इंस्पेक्टर ने कहा, उस महिला के पास चादरनुमा गठरी थी, पहचान नहीं हो सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...