वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन की कैंट स्थित कार्यालय पर सोमवार को बैठक हुई। इसमें फेरी पटरी व्यवसायियों पर उत्पीड़न के विरोध में 11 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति में अधिवक्ता, व्यापार मंडल, गैर राजनीतिक संगठन, प्रबुद्धजन शामिल हैं। महासचिव अभिषेक निगम ने कहा कि लगातार पटरी व्यवसायियों का उत्पीड़न हो रहा है। अतिक्रमण के नाम पर पुलिस गैंगस्टर ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है। संघर्ष समिति मंगलवार को नगर आयुक्त अक्षत वर्मा को इस संबंध में पत्रक सौंपेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय, मंडलायुक्त, डीएम, पुलिस आयुक्त को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। अभिषेक निगम ने कहा कि यदि उत्पीड़न पर रोक नहीं लगी तो बेमियादी सत्याग्रह किया जाएगा। बैठक में राजेंद्र प्रसाद सिंह, हरिशंकर सि...