बस्ती, जनवरी 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर के मुख्य चौराहों पर अतिक्रमण के चलते बाजार की सूरत बिगड़ दिया गया है। मुख्य बाजार के पटरियों पर दुकानदारों ने सड़क के दोनों अस्थायी रूप से अतिक्रमण होने से जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है। नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को शहर के मुख्य चौराहों पर अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया। ईओ अंगद गुप्ता की अगुवाई में टीम ने जिला अस्पताल से लेकर रोडवेज चौराहे पर पटरियों पर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की। ईओ की अगुवाई में नपा प्रशासन की टीम जेसीबी व टैक्टर-ट्रॉली के साथ उतरी। टीम को देखकर अतिक्रमणकारियों में हडंकप मच गया। आनन-फानन में कारोबारी पट्टरियों पर सजे दुकानों को समेटने लगे। टीम ने पट्टरियों पर रखे अवैध होडिंग, टंकी को टीम ने जब्त किया। टीम ने हिदायत दी लाल पट्टी के अंदर दुकान लगाने के लिए चेताया। इस दौ...