सुल्तानपुर, मई 6 -- सुलतानपुर, संवाददाता भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रपाठी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरुण कुमार से मिलकर मांग की है कि पटरियों को नीलाम करके अवैध पार्किंग वसूली पर रोक लगाई जाए। उनका कहना है कि नगर पालिका लोक निर्माण या राष्ट्रीय राज्य मार्ग की सड़क की पटरियों पर पार्किंग शुल्क वसूली नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि यदि पीडब्ल्यूडी की सड़क की पटरियों पर पहले से कोई पार्किंग स्थल बनाया गया है तो उसे 24 घंटे में हटाने का शासनादेश दिया गया था। लेकिन नगर पालिका परिषद द्वारा पीडब्ल्यूडी की सड़कों की पटरियों को पार्किंग स्थल के नाम पर नीलम करती है और अवैध वसूली कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की नीलामी नहीं रुकी तो व्यापारी मुख्यमंत्री के आवास पर एकत्रित होंगे। उनका कहना है कि...