रामपुर, जुलाई 18 -- ग्राम पंचायतों में सचिवालय का निर्माण इसीलिए कराया गया, ताकि यहां पर ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी और जनप्रतनिधि बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनें और उन समस्याओं को हल कराएं। स्थिति इसके उलट है। अधिकांश सचिवालयों में अब ताले लटके रहते हैं। पटवाई क्षेत्र के गांव पटरिया में सचिवालय को बंद देखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए ब्लॉक और जिला मुख्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत में सचिवालय का निर्माण इसीलिए कराया गया था कि सचिवालयों में ग्राम प्रधान, सचिव व अन्य कर्मचारी समय पर बैठें और ग्रामीणों के जरुरी कार्यों का निस्तारण कराया जाए। सचिवालय में ग्रामीण पेंशन,फैमिली आईडी,आय व जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि आवेदनों की सुविधा भी दी जानी है मगर यहां पर ग्रा...