रामनगर, सितम्बर 16 -- -गांव के लोगों ने बैठक कर हाईस्कूल को मर्ज करने का किया विरोध रामनगर, संवाददाता। वन ग्राम पटरानी के सैकड़ों ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार गांव में बनाए गए हाईस्कूल को मालधन में मर्ज कर रही है। विरोध में लोगों ने सांकेतिक धरना दिया है। मंगलवार को मालिकाना हक संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पटरानी में हुई बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि वन ग्राम में रहने वाले लोगों को सरकारे केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने कहा कि उनके गांव में एक हाईस्कूल है। इसमें गांव के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं लेकिन सरकार ने अब स्कूल को इस क्षेत्र से बंद कर करीब छह किलोमीटर दूर राजकीय इंटर कॉलेज मालधन चौड़ में शामिल कर...