अयोध्या, जनवरी 8 -- मवई। विकास खंड मवई के पटरंगा मंडी में बुधवार की रात बाबा श्री खाटू श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। आशू गुप्ता की अगुवाई में आयोजित श्याम कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अमित कसौधन व अन्य क्षेत्रीय लोगों ने विधिवत् बाबा की आरती की और भोग अर्पित किया। कीर्तन में हरियाणा से आए प्रसिद्ध भजन गायक मास्टर अनुराग ने अपने सुमधुर भजनों से माहौल भक्तिमय कर दिया। 'हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा'भजन पर पंडाल में मौजूद सैकड़ों श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। इसके बाद उन्होंने बाबा श्री खाटू नरेश की कथा को भजनों के माध्यम से प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...