अयोध्या, सितम्बर 23 -- बाबा बाजार, संवाददाता। रुदौली सर्किल में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात पटरंगा और बाबा बाजार थाना क्षेत्रों में दो घरों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। दोनों घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। क्षेत्र में पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पहली घटना पटरंगा थाना क्षेत्र के हुसैनगंज मजरे जखौली गांव की है। अज्ञात चोर विक्रम रावत के घर में रखे संदूक से हजारों रुपये नकद और जेवरात ले उड़े। दूसरी घटना बाबा बाजार थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा मजरे कसारी गांव की है। गांव निवासी राजचंद्र पुत्र शिवबहादुर के घर में देर रात अज्ञात चोरों ने नकदी व कीमती गहनों पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के दौरान परिवार घर के भीतर सो रहा था और चोरों ने ड्रम व बक्सों को खंगाल डाला। सुबह घर वालों ने सामान बि...