जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना बुधवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांवों में श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ किया। यहां के सभी टू व्हीलर गैराज, शोरूम, विद्युत सबस्टेशन, क्रशर खदान, टेलरिंग की दुकानों, साइकिल रिपेयरिंग की दुकानों समेत विभिन्न गांवों के वाहन मालिकों व चालकों तथा औजार से काम करने वाले मजदूरों ने अपने-अपने घरों में श्रद्धापूर्वक पूजा की। इस दौरान कई जगहों में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति भी स्थापित की गई थी। पूजा के बाद देर शाम तक भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...