जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- पटमदा: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत जलडहर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को सुबह हुई सड़क दुघर्टना के बाद विरोध में सड़क पर उतरे लोगों ने साढ़े तीन लाख रुपए नकद मुआवजे की सहमति के बाद आंदोलन समाप्त किया। करीब साढ़े 6 घंटे के बाद दोपहर ढाई बजे वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। त्रिपक्षीय वार्ता में पीड़ित परिवार की ओर से मुखिया कानूराम बेसरा, जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, जीतुलाल मुर्मू, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष बृंदावन दास, समाजसेवी विश्वनाथ महतो एवं प्रशासन की ओर से बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, डीएसपी वचनदेव कुजूर, पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार एवं बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार एवं तीसरे पक्ष से गाड़ी मालिक टिंकू बेसरा मौजूद थे। ग्रामीण 10 लाख रुपए का मुआवजा मांग रहे ...