जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- उल्लास परियोजना के तहत जिलास्तरीय मिर्गी रोग जांच शिविर का आयोजन गुरुवार को पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में किया गया। दो दिवसीय शिविर के पहले दिन पटमदा, गोलमुरी सह जुगसलाई, जमशेदपुर शहरी, मुसाबनी एवं डुमरिया प्रखंड से आए करीब 250 मिर्गी मरीजों ने लाभ उठाया। इसमें एम्स दिल्ली से आईं डॉ. ममता भूषण सिंह, पूर्वी सिंहभूम से डॉ. महेश हेंब्रम, डॉ. भेगान हेंब्रम, डॉ. विकास मार्डी, डॉ. बीआरके सिन्हा, डॉ. सुकांत सीट व डॉ. बीबी गिरी ने मरीजों की जांच की एवं तत्पश्चात दवाइयां दी गईं। शिविर को सफल बनाने में आरसीएच पदाधिकारी डॉ. रंजीत पांडा, पटमदा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरके सिंह, डॉ. सौरव मल्लिक, डॉ. निगार तरन्नुम, डॉ. आरती पांडेय, डॉ. दीक्षा सिंघल, डॉ. सोमेन कुमार दत्त, डॉ. मोहम्मद शाहबाज अहमद के अलावा...