जमशेदपुर, अगस्त 12 -- माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोमवार को आयोजित एएनसी जांच कैंप में पहली बार अल्ट्रासाउंड मशीन का उपयोग किया गया। पहले ही दिन 40 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. क्रिस्टोफर बेसरा ने बताया कि एएनसी जांच के लिए हर माह 9 तारीख को कैंप होता है, लेकिन रक्षाबंधन और रविवार के कारण इसे 11 अगस्त को आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी की विधायक निधि से मिली अल्ट्रासाउंड मशीन से अब क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके लिए जमशेदपुर से चिकित्सक प्रतिमाह दो दिन आकर जांच करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...