जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- पटमदा : पटमदा प्रखंड की ओड़िया पंचायत के दांदूडीह गांव में डायरिया फैलने के बाद लगातार तीसरे दिन सोमवार को पटमदा सीएचसी की मेडिकल टीम ने गांव में कैंप लगाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने जांच करते हुए डायरिया प्रभावित मरीजों को ओआरएस के पैकेट एवं अन्य दवाइयां दीं। प्रभारी ने बताया कि गांव में कोई नया केस नहीं मिला है और ग्रामीणों को कम तेल मसाला का प्रयोग करने के साथ ही उबाला हुआ पानी पीने की सलाह दी गई है और जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य सहिया को सूचित करने को कहा गया है ताकि बीमार पड़ने की स्थिति में मरीजों को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...