जमशेदपुर, जून 30 -- पटमदा: पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में 27 जून से विद्युत ट्रांसफॉर्मर खराब है और इसके कारण विद्युतापूर्ति पूरी तरह से ठप है। इस संबंध में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. क्रिस्टोफर बेसरा ने जिले के उपायुक्त सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है। इसकी प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि नीलिमा डुंगडुंग एवं सहायक विद्युत अभियंता मोहम्मद शाहनवाज अंसारी को भी भेजी गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त को मेल पर भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बिजली की आपूर्ति ठप होने की वजह से कोल्ड चेन गृह में वैक्सीन के रखरखाव, प्रसव गृह एवं अन्य कार्य सुचारू रूप से चलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी जानकारी 27 जून को ही प्रखंड विकास पदाधिका...