जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- पटमदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9 अक्तूबर को मिर्गी रोगियों की जांच और उपचार के लिए उल्लास शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के सभी प्रखंडों से मिर्गी से पीड़ित मरीज भाग लेंगे। इसको लेकर सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्हित मिर्गी रोगियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। मंगलवार को उपायुक्त ने सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिविर की तैयारियों की जानकारी ली। वहीं, पंचायत स्तर पर सहिया की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में मिर्गी रोगियों को शिविर में आने के लिए जागरूक कर रही है। सूचना के अनुसार, जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दो दर्जन से अधिक मिर्गी मरीज इस शिविर में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...