जमशेदपुर, फरवरी 25 -- सामूहिक उपनयन संस्कार एक सराहनीय कदम है। इसमें खासकर वैसे लोग लाभान्वित हो रहे हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण समय पर इस संस्कार को नहीं करा पाते हैं। झारखंड बैष्णव बैरागी समिति ने समाज के उत्थान के लिए जो बीड़ा उठाया है यह प्रशंसनीय है। ये बातें रविवार को पटमदा के लावा गांव में आयोजित सामूहिक उपनयन संस्कार में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह समाजसेवी राजकुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि पटमदा, बोड़ाम, नीमडीह, चांडिल, जमशेदपुर, सरायकेला के अलावा पश्चिम बंगाल के विभिन्न जगहों से आए लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर यह साबित कर दिया कि यह कार्यक्रम समाज के लिए कितना उपयोगी है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो व प्रदीप बेसरा एवं पूर्व पार्षद पिंटू दत्ता ने भी संबोधित किया। मौ...