जमशेदपुर, जून 30 -- पटमदा: जोहार बिदु चांदान मार्शल माडवा सालबनी की ओर से हर साल की भांति इस साल भी हूल दिवस के अवसर पर सोमवार को संथाल समाज के लोगों ने पदयात्रा कर पटमदा में सिदो - कान्हु की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, जिला परिषद सदस्य प्रदीप बेसरा, मुखिया कानूराम बेसरा, क्लब के अध्यक्ष कालीराम सोरेन, प्रशांत हांसदा, सुशांत हांसदा, हाराधन हेंब्रम, छुटू हेंब्रम, विश्वजीत हेंब्रम, सिजेन हेंब्रम, भानु हेंब्रम समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। इससे पूर्व लावा टोला सालबनी में सिदो - कान्हु की तस्वीर पर पूजा - अर्चना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...