जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- पटमदा: बंगाल सीमा से सटे कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ओड़िया पंचायत मंडप के समीप मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार एक हाइवा ने बाइक सवारों को बुरी तरह से कुचल दिया। घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके साथी के दोनों पैर की हड्डियां टूट गई हैं और गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस घटना के विरोध में सैकड़ों लोगों ने कांकीडीह-दांदूडीह मुख्य सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जबकि शव बीच सड़क पर ही पड़ा हुआ है।इस संबंध में स्थानीय युवक भैरव महतो ने बताया मृतक संदीप सिंह (30) कांकू गांव का रहने वाला है जो जमशेदपुर में मजदूरी करता था। बाइक पर सवार दूसरा युवक उसका रिश्तेदार पश्चिम बंगाल के बोरो थाना क्षेत्र अंतर...