जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- पटमदा। एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को पोषक क्षेत्र के गांवों में स्वच्छता एवं जल संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर जल है तो कल है तथा स्वच्छता अपनाओ, जीवन बचाओ जैसे नारे लगाते हुए ग्रामीणों को संदेश दिया। रैली का नेतृत्व प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि जल का महत्व अमूल्य है और इसका संरक्षण हर व्यक्ति का कर्तव्य है। मौके पर राशिद नेसार, डॉक्टर प्रमाणिक और अभिजीत पाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान, गंदगी से फैलने वाली बीमारियों एवं स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। ग्रामीणों ने रैली में भाग लिया और स्वच्छता एवं जल संरक्षण की दिशा में व...