जमशेदपुर, दिसम्बर 10 -- युवा शक्ति का उत्सव खेल महोत्सव का आयोजन एसएस प्लस टू हाई स्कूल पटमदा में 19-20 दिसंबर को किया जाएगा। पटमदा, कमलपुर और बोड़ाम मंडल भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 32 टीमों के बीच खेली जाएगी। मंगलवार को पटमदा प्रखंड मुख्यालय परिसर में बासुदेव मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो ने बताया कि इसमें एंट्री फी के रूप में प्रति टीम 2000 रुपये लिया जाएगा। पुरस्कार राशि के तौर पर प्रथम टीम को 60 हजार, द्वितीय टीम को 40 हजार और तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को 20-20 हजार रुपये दिए जाएंगे। बेस्ट गोलकीपर और बेस्ट प्लेयर को पुरस्कार के रूप में एक-एक साइकिल देने की घोषणा की गई। 20 दिसंबर को फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह...