जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- पटमदा: पटमदा के जलडहर में पेट्रोल पंप के पास हुई सड़क दुघर्टना में एक बाइक सवार युवक को बालू लदे हाइवा ने सुबह सवा 7 बजे रौंद दिया। इसके बाद युवक की मौत आक्रोशित लोगों ने टाटा -पटमदा मुख्य सड़क को सुबह 8 बजे से जाम कर दिया। इससे यातायात काफी प्रभावित हुआ। कुछ यात्री बसों का आवागमन भुईयांसिनान से भूला रोड होते हुए हो रहा है लेकिन पटमदा की बेलटांड़ - जोड़सा रोड, बेलटांड़- रघुनाथपुर मुख्य सड़क, जलडहर, गाड़ीग्राम समेत आसपास की सभी सड़कों को ग्रामीणों द्वारा जाम किए जाने से स्कूली बच्चों समेत अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित ग्रामीण 10 लाख रुपए का मुआवजा मांग रहे हैं और गाड़ी मालिक की ओर से भेजे गए प्रतिनिधि पटमदा थाना में बैठक कर रहे हैं। लावा पंचायत के मुखिया कानूराम बेसरा ने बताया कि म...