जमशेदपुर, मई 18 -- पटमदा के माचा गांव में गंधवणिक समाज की ओर से शुक्रवार-शनिवार की रात को लीला कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले से आए प्रसिद्ध कलाकार गोपी जीवन गांगुली ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला एवं अन्य प्रसंगों को कथा और भजनों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालु देर रात तक श्रीकृष्ण की भक्ति में पूरी तरह भाव विभोर हो गए। समाज से जुड़े बिप्लव दत्त ने बताया कि शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में माचा में गंधवणिक समाज की ओर से यह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया। गंधवणिक समाज पिछले सौ वर्षों से कुलदेवी माता गंधेश्वरी की पूजा-अर्चना करता आ रहा है। खराब मौसम के बावजूद कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की अच्छी संख्या मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...