जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- पटमदा। पटमदा प्रखंड के ओड़िया पंचायत के चिरूडीह गांव में लीज अवधि समाप्त होने के बावजूद खनन कारोबारियों द्वारा पत्थर खदान से रात के अंधेरे में अवैध खनन किए जाने का आरोप है। मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने लिखित शिकायत सौंपते हुए दोषी कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि 18 सितंबर को ही चिरूडीह मौजा की एक जमीन पर बनी खदान की लीज अवधि समाप्त हो चुकी थी। ज्ञापन सौंपने वालों में फनी महतो, विकास महतो और सागर महतो शामिल थे। इसकी प्रतिलिपि जिला खनन पदाधिकारी को भी भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...