जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- पटमदा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पटमदा सीएचसी माचा में मानसिक रोगियों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न गांवों से आए 41 मरीजों की मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक कुमार गिरी और डॉ. स्मिता हेंब्रम ने जांच की और उपचार के लिए दवाइयां वितरित की। अगला शिविर 4 नवंबर को सीएचसी माचा में आयोजित किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में डालसा के पीएलवी शिवशंकर महतो एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...