जमशेदपुर, जुलाई 15 -- पटमदा थाना क्षेत्र के बिड़रा गांव में सोमवार सुबह एक दिव्यांग व्यक्ति सत्यजीत कालिंदी (45) की मौत सर्पदंश के बाद इलाज में देरी की वजह से हो गई। वह भिक्षाटन कर अपने परिवार का पेट पालता था। मृतक की पत्नी दुलाली कालिंदी के अलावा दो बेटियां ममता कालिंदी (12 वर्ष) और लेली कालिंदी (3 वर्ष) हैं। रविवार रात करीब 3 बजे घर के फर्श पर सो रहे सत्यजीत को चित्ती सांप ने काट लिया। उसने खुद ही सांप को लाठी से मारकर पास में जला दिया। जब पत्नी को जानकारी हुई तो उसने मना किया कि उसे सांप ने नहीं काटा। इसके बावजूद परिवार ने 4 बजे एक ओझा को बुलाकर झाड़-फूंक कराया। सुबह 7:30 बजे जब उसे उल्टियां होने लगीं, तब अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई। करीब 8:30 बजे माचा स्थित सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे एंटी वेनम वैक्सीन दिया गया, लेकिन तब तक देर ह...