जमशेदपुर, जून 15 -- पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा- 2025 (जैक बोर्ड) में स्कूल टॉपर्स बने एवं प्रखंड, जिला व राज्य स्तर की टॉप टेन सूची में जगह बना चुके प्रतिभावान दर्जनों छात्र-छात्राओं को बुद्धिजीवी मंच पटमदा की ओर से बेलटांड़ स्थित शिक्षक संघ भवन में सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह के बहाने आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह शामिल हुए। जबकि विशिष्ट अतिथियों में जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, जेके ग्रुप के निदेशक डॉ. सुमंत कुमार सेन, पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार, पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला के प्राचार्य अरुण कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक गिरिजा प्रसाद मिश्रा, शरत सिंह सरदार, जगदीश प्रसाद मंडल,...