जमशेदपुर, मार्च 12 -- पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटमदा बस्ती, बाजार एवं माचा गांव में मंगलवार को कनीय विद्युत अभियंता प्रत्युष आनंद के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान टोका फंसाकर एवं मीटर बाइपास करते हुए विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़े जाने पर 4 लोगों के खिलाफ पटमदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अभियान में सहायक अभियंता मोहम्मद शाहनवाज अंसारी, लाइन मैन सुरेश रजक एवं मोहम्मद महमूद आदि शामिल थे। सभी के खिलाफ 5500 की दर से विभाग को क्षति पहुंचाए जाने का अनुमान लगाया गया है, जो जुर्माने के रूप में वसूली की जाएगी। आरोपियों में माचा निवासी समीर कुमार दत्त, पटमदा बस्ती निवासी फूलचांद महतो, ध्रुव पद महतो एवं कैलाश महतो शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...