जमशेदपुर, अगस्त 6 -- पटमदा: पिछले करीब 3 माह से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी युगल का दुखद अंत हो गया। दोनों ने एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। बुधवार को सुबह इसकी सूचना मिलने पर पटमदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए दोनों के शवों को कब्जे में लिया। इस दौरान पुलिस ने युवक के परिजनों से पूछताछ की और शव का पंचनामा तैयार किया। सुबह 9 बजे के बाद पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। घटनास्थल पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोकलाबेड़ा गांव के पास है जो पोकलाबेड़ा मोड़ से करीब 300 मीटर दूर जंगल का इलाका पड़ता है। दोनों के शव एक नीम के पेड़ पर अलग-अलग दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूलते अवस्था में पाया गया। शवों को पेड़ से उतारते ही उससे बदबू आने लगी जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना कम से कम दो दिन पहले ...