जमशेदपुर, सितम्बर 7 -- पटमदा: पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से रविवार को पटमदा के जिला परिषद भवन में पटमदा प्रखंड के दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता करते हुए समिति के वरीय उपाध्यक्ष खगेन चंद्र महतो ने कहा कि पूरे जिले के अंदर हर वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से होता है लेकिन यहां की समितियां उपेक्षित हैं। सरकार एवं जिला प्रशासन की ओर से कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जाती है। पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति सोमवार को उपायुक्त के साथ बैठक करते हुए समस्याओं को रखेंगे एवं समाधान का प्रयास करेंगे। इसमें मुख्य रूप से स्लैग डलवाने, विसर्जन के दौरान तालाबों में लाइट की व्यवस्था, पूजा समिति को लाइसेंस उपलब्ध कराने एवं पेयजल की समस्या को दूर करने की मांग रखी गई। बैठक में मुख्य रूप से खगे...