जमशेदपुर, अक्टूबर 22 -- पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटमदा बस्ती में सोमवार रात करीब 9 बजे दीपावली और काली पूजा के दौरान पुराने विवाद में एक परिवार के कई लोगों पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में बुरी तरह घायल दिलीप प्रमाणिक के बयान पर पटमदा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना के बाद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर रात करीब 12 बजे दर्जनों ग्रामीणों ने थाने में हंगामा किया। थाना प्रभारी करमपाल भगत ने देर रात प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। उन्होंने तीनों घायलों को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में इलाज करवाया। घायल दिलीप प्रमाणिक ने बताया कि काली पूजा पर परिवार ढोल-नगाड़े के साथ अहीरा गीत गाते हुए पर्व मना रहा था। इसी बीच गांव के कुछ आपराधिक चरित्र के युवकों ने विरोध किया और गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध क...