जमशेदपुर, मई 3 -- गुरुवार को पटमदा एवं कमलपुर थाना क्षेत्र में पांच घंटे के अंतराल पर दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं। पहली घटना सुबह साढ़े छह बजे बेलटांड़-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर जाल्ला गांव के पास हुई, जहां जाल्ला निवासी किसान तरणी महतो (55) की मौत हो गई। वहीं, आगुईडांगरा निवासी हरिपद सिंह (28) गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज रिम्स में चल रहा है। सूचना पाकर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, मुखिया कानूराम बेसरा और मिलन दास मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से माचा सीएचसी अस्पताल भेजा गया, जहां तरणी महतो को मृत घोषित कर दिया गया। हरिपद को गंभीर स्थिति में एमजीएम रेफर किया गया, जहां से सिर में गंभीर चोट के कारण उन्हें रिम्स भेजा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हरिपद सिंह बाइक से बेलटांड़ चौक से तेज रफ्तार में अपने...